अलीगंज नया गांव थाना क्षेत्र के नगला झम्मन में घर के बाहर हैंड पंप पर नहाने जा रहे युवक को गांव के ही दबंगों को मारी गोली ।गोली लगने से 40 वर्षीय युवक हुआ घायल।गंभीर अवस्था में परिजन घायल को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों में घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।जानकारी के अनुसार घायल नरेंद्र घर के बाहर लगे नल पर नहाने जा रहा था तभी गांव के ही क्षत्रपाल ,और नेत्रपाल ने पौनिया से गोली मार दी।
गोली लगने से बाद युवक छटपटा कर गिर पड़ा।परिजन घायल अवस्था में लेकर अलीगंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालात गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
गोली लगने से घायल हुए युवक नरेंद्र पुत्र भगवान सिंह निवासी नगला झम्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर लगे नल पर नहाने जा रहा था तभी दोनों आरोपियों ने फायर कर दिया गोली लग गई है।कोई पुराना विवाद भी नहीं है हल्का फुल्का विवाद था आरोपियों ने पूर्व में हमारे छोटे भाई की बुलेट बाइक छीन ली थी।
सूचना मिलते ही नया गांव थाना पुलिस को मिली तत्काल भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का निरीक्षण किया पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।
मामले पर थाना प्रभारी रीतेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है।घायल को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रेफर किया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश