पीड़ित ने थाना जसरथपुर पुलिस को दिया शिकायती पत्र, कराया मामला दर्ज
अलीगंज। थाना जसरथपुर में दबंग टेंपो चालकों को प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है। टेंपो चालक आए दिन फलों के वाहन से चलती हुई गाड़ी से फलों को उतार लेते हैं यह कोई पहला प्रकरण नहीं है कई बार ऐसा मामला टेंपो चालक कर चुके हैं। थाना जसरथपुर क्षेत्र से फलों को लेकर गुजरते पिकअप से ऑटो चालक ने अंगूर की पेटियां उतार ली जिस पर पिकअप चालक में थाना जसरथपुर में अज्ञात ऑटो चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
थाना कोतवाली इटावा के निवासी नूर हुसैन पुत्र मुशर्रफ ने थाना जसरथपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात टेंपो चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि इटावा से पिकअप गाड़ी में अंगूर भरकर अलीगंज आ रहे थे तभी जसरथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदराला के पास पहुंचे वहां अज्ञात ऑटो सवारों ने चलते पिकअप पर चढ़कर अंगूर की पेटियां निकाल ली। पिकअप चालक नूर हसन ने बताया कि टेंपो चालक आए दिन ऐसा करते हैं जब भी हम फलों की गाड़ी लेकर निकलते हैं तो टेंपो चालक पीछे टेंपो लगा देते हैं और धीमी गति होते थे गाड़ी में चढ़ जाते हैं और फलों को उतार लेते हैं चलती गाड़ी में हमें पता नहीं लग पाता। टेंपो चालक कई हजारों का नुकसान पहुंच चुके हैं परेशान होकर आज थाना प्रभारी को उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु शिकायती पत्र दिया है।
थाना जसरथपुर एसएचओ विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है प्रकरण की जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश में