अलीगंज. अलीगंज सर्किल के थाना नयागांव के अंतर्गत सोमवार देर शाम
मजदूरी से वापस लौट रहे चार मजदूरों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिसमें तीन मजदूरों की मौतमोके पर हो गयी वही एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया मोके पर नयागांव पुलिस सभी को सीएचसी अलीगंज लाये जिसमें तीन मजदूरों को डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.
सोमवार को देर शाम मिली जानकारी ग्राम तमरोरा मोड़ के निकट आंशु पुत्र शिवराम गुलशन पुत्र रुकमपाल गीतम पुत्र मेकुलाल निवासी ग्राम रजपुरा थाना नयागांव जो मजदूरी करके खेत से घर वापिस आ रहे थे तभी तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर ने रोंद दिया जिसमें उक्त तीनो की मोके पर मौत हो गयी.मौके पर पहुंचे अलीगंज विधायक पुत्र जीतू राठौर और थाना नयागांव पुलिस भी पहुँच गयी. तीनो मृतक एक
ही परिवार के बताए जा रहे है.घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया
अलीगंज सीएचसी पर चिकित्सकों ने तीन को किया मृत घोषित कर दिया
एक गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए किया हायर सेंटर रेफर कर दिया यह घटना थाना नयागांव क्षेत्र के तमरौरा मोड का बतायी जा रहा है.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश