बहराइच
बलहा विधान सभा में अध्यक्ष डॉ हनीफ की अध्यक्षता में विभिन्न जगहों पर पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथ जिला अध्यक्ष बहराइच डॉ अनवारुल रहमान ख़ान रहे समाजवादी नेता डॉ अनवारुल रहमान ख़ान ने कहा कि जनता सपा की तरफ बहुत उम्मीदों से देख रही है।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कमेटी के सदस्य मौलाना शमी कादरी ने किया। श्री ख़ान ने कहा कि पीडीए केवल एक राजनैतिक रणनीति नहीं बल्कि सामाजिक न्याय का आदोंलन है। यह समानता, सम्मान और अवसरों की लडाई है।लोगो से बातचीत करते हुए सायराना अंदाज़ में *मौलाना शमी क़ादरी* ने कहा
ना हमसफ़र से निकलेगा ना,हम नसी से निकलेगा
हमारे पांव का कांटा खुद हमी से निकलेगा
ए जमी मुझे एड़ियां रगड़ने दे
मुझे मालूम है पानी यही से निकलेगा