एफआरसीटी के जिला अध्यक्ष बने प्रदीप, जितेंद्र महामंत्री व निर्मल कोषाध्यक्ष

संतकबीरनगर।फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम की ओर से मनोनयन पत्र जारी कर चैरिटेबल के संस्थापक महेंद्र कुमार वर्मा ने जनपद ईकाई का गठन किया है।मेहदावल तहसील के नगर पंचायत धर्मसिंहवा निवासी डॉ प्रदीप वर्मा को जिला अध्यक्ष , जितेंद्र कुमार कनौजिया को जिला महामंत्री, निर्मल कुमार श्रीवास्तव को जिला कोषाध्यक्ष के साथ ही आनंद कुमार पांडेय को उपाध्यक्ष, विजय गौतम संगठन मंत्री व सूर्य प्रताप को आइटी सेल का दायित्व सौंपा है।संस्था के संस्थापक महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसलिए एफआरसीटी की सारी व्यवस्था तकनीकी आधारित ऑनलाइन है।एफआरसीटी द्वारा सर्वजन हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन, तकनीकी सहायता एवं हर घर एफआरसीटी योजना को साकार करने हेतु जिला संतकबीरनगर की जिला टीम का मनोनयन किया गया है। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने संस्था के प्रति आभार जताते हुए बताया कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरा करने का हर प्रयास करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *