पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना फखरपुर क्षेत्रान्तर्गत कुण्डासर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया गया उद्घाटन

बहराइच

आज दिनाँक 26.02.2025 को पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा थाना फखरपुर क्षेत्रान्तर्गत कुण्डासर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का विधि विधान सहित पूजा पाठ करके फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नई पुलिस चौकी स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

चौकी के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित होगी तथा आपातकाल की स्थिति में लोगों को नजदीकी पुलिस चौकी से सहायता मिल सकेगी। साथ ही अपराध की रोकथाम में भी पुलिस चौकी की भूमिका अहम होगी। इसके उपरान्त महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व पुलिस के साथ चौकी परिसर में पौधरोपण किया गया।

उक्त उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा, थाना प्रभारी फखरपुर राजेश कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन व सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *