ग्रामीणों की मांग पुलिया को चौडा किया जाए एवं संकेतिक लगाए जाएं.
अलीगंज। तीर्थ स्थली कम्पिल एवं गंगा घाट के लिए जाने वाले रास्ते में गांव मितौलिया के समीप बनी पुलिस कई लोगों की जानें ले की चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हो चुके है। पुलिया सकरी होने और तीव्र मोड होने के बाद भी संकेतिक न लगे होने के कारण यह हादसे होते रहते है। सबसे अधिक घटनाएं गंगा स्नान वाले दिनों में होती है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से इस पुलिया को चौडा करने तथा तीव्र मोड पर सांकेतिक लगाने की मांग की है।
अलीगंज से लगभग पांच किलो मीटर कम्पिल रोड पर ग्राम मितौलिया से समीप एक काफी सकरी पुलिया है। इस पुलिया के दोनों ओर तीव्र मोड है। इस मोड पर विभाग द्वारा कोई भी संकेतिक नहीं लगाया गया है। मोड होने का चिन्ह न होने के कारण तीव्र गति से गुजरने वाले वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते है।
पिछले माह फरवरी माह में देखा जाए तो तीन घटनाएं घटित हुई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई तथा दर्जनभर से गंभीर रूप से घायल हो चुके है।
इस मार्ग पर गंगा स्नान पर्व पर लाखों लोग आवागमन करते है। जिससे प्रतिवर्ष सडक हादसे इसी स्थान पर होते है। क्षेत्रीय ग्रामीण नीलू राठौर प्रदीप कुमार विपिन कुमार रामवीर सिंह आदि लोगों ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त पुलिया को चौडा किया जाए तथा संकेतिक लगाए जाएं जिससे घटनाएं रोकी जा सके।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश