बिलासपुर, छत्तीसगढ़। आईसीएआई की बिलासपुर शाखा द्वारा होटल ईस्ट पार्क में वार्षिक उत्सव मनाया साथ ही साथ नई प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीए मनीष सखूजा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया । सीए मंगलेश पांडे उपाध्यक्ष बने । सीए उदय चौरसिया को सचिव, सीए प्रखर बंसल को कोषाध्यक्ष, सीए मिली डे को सिकासा अध्यक्ष चुना गया, सीए अविनाश टुटेजा को कार्यकारी सदस्य बनाया गया। इन पदाधिकारियों ने शपथ ली ।
हाल में ही सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ़ द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इण्डिया की ओर से अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया था ।
बिलासपुर ब्रांच को हाइली रिकमेंडेड ब्रांच ऑफ सीआईआरसी का अवॉर्ड दिया गया। इस अवार्ड को बिलासपुर के सभी मेंबर्स के सामने दिखाया गया। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बिलासपुर सीए शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर मेंबर्स आदि मौजूद रहे l