दुबई थीम कार्निवल पर आयोजित मेला मे कई आकर्षक केंद्र
सेल्फी पॉइंट पर जमकर युवाओं ने ली सेल्फियाँ
अलीगंज। अलीगंज के डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में महोत्सव होली मेला का आयोजन किया गया। मेला में दुबई थीम कार्निवल अनेकों प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं युवाओं ने विभिन्न प्रकार की लगाई गई सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फियाँ ली और मेला का जमकर लुफ्त उठाया।
डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में दुबई थीम कार्निवल पर होली मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ एवं नगर पालिका प्रतिनिधि सभासद सुजीत गुप्ता उर्फ़ बाबू ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात प्रदर्शनी में लगाई गई गणेश प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया। मेला महोत्सव में पेरिस का अल्फा टावर, दुबई का बुर्ज खलीफा, मारुति सर्कस अत्यधिक आकर्षण का केंद्र रहे।
विभिन्न प्रकार के लगाए गए सेल्फी पॉइंट पर युवाओं ने अपनी सेल्फी लेकर लुफ्त उठाया। मेला में बच्चों, बडों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और दुकानों को लगाया गया। इस मौके पर विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि स्वस्थ दिमाग के लिए इस तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजन होते रहने चाहिए। इस पिछडी विधानसभा में पहले इस तरह के आयोजन नहीं होते हैं, इसका मुख्य कारण यहां के लोगों में डर और भय का माहौल बना रहता था। जब से भाजपा की सरकार बनी है लोग भयमुक्त है।
नुमाइश के प्रबंधक सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि नुमाइश आज से शुरू होकर 31 मार्च तक यानी पूरे महीने भर चलेगी। नुमाइश में बच्चों के मनोरंजन लिए कई तरह के झूले, खेलकूद, मौजमस्ती के लिए रबड़ का विशालकाय मिकी माउस, इलैक्ट्रिक छोटी गाडियां और बच्चों के साथ ही बड़ों के भी स्वस्थ मनोरंजन के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नुमाइश में लगभग पांच दर्जन से अधिक दुकानों को लगाया गया है।
जिसमें कपडों, खान-पान तथा घरेलू सामान से जुडी दुकानें है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक झूले लगाए गए है। प्रदर्शनी पाण्डाल में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए है। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, बॉबी गुप्ता, विधायक पुत्र सूरज राठोर, जीतू राठोर, इंस्पेक्टर निर्दोष कुमार सेंगर, गोपाल शर्मा, गुरूदत्त शर्मा, अरूण गुप्ता दलपत, शरद सक्सेना, वीरेश गुप्ता, सुखेन्द्र सिंह तोमर, सोवरन सिंह, सूर्यकांत गुप्ता, विनोद गुप्ता, जीतू राठौर, भानू राठौर, बिटटू राठौर सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश