हेमंत सरकार का ‘अबुआ’ बजट, असल में ‘बबुआ’ बजट : दिनेश कुमार

झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट झारखंड को पीछे धकेलने वाला है और इसमें आम जनता के लिए कुछ भी नहीं है। दिनेश कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा, “बजट को ‘अबुआ’ नाम देकर हेमंत ‘बबुआ’ को खुश करने का प्रयास किया गया है।

इसमें गरीबों, किसानों, आदिवासियों और महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को निराश किया गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के रोजगार और नए उद्योगों को लेकर चिंतित नहीं है। सरकार ने पिछले वादों को पूरा नहीं किया और केवल अखबारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए पुराने घोषणाओं को नए नाम देकर दोहराया है।

“यह सरकार सिर्फ ‘बयान बहादुर’ है,” दिनेश कुमार ने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बजट में राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की कोई ठोस योजना नहीं है। भाजपा नेता के अनुसार, यह बजट झारखंड की जनता की अपेक्षाओं को दरकिनार करने वाला और सिर्फ राजनीतिक चमक बढ़ाने के लिए तैयार किया गया दस्तावेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *