पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सुजौली व थाना मुर्तिहा का किया गया वार्षिक निरीक्षण

दिनांक 03.03.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के साथ थाना सुजौली व थाना मुर्तिहा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर आरक्षी/महिला आरक्षी आवास की साफ सफाई जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को परिसर एवं बैरकों की बेहतर सफाई हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय के अभिलेखों आदि का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया गया।

साथ ही महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

• थाने के आर्म एम्युनेशन का निरीक्षण कर उनकी बेहतर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया तथा टियर गन, एंटीराइड गन आदि जो एक्सपायर हो गए है उनको बदलने के लिए कहा गया । बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, कैंनसिल्ड जो खराब हो गया है उनको पुलिस लाइंस से बदलने के लिए कहा गया ।

• कार्यालय में वर्ष 2024 के अभिलेखों, माल खाने का निरीक्षण किया गया तथा जिन मुकदमों का निस्तारण हो गया है उनके माल का निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया । जिन रजिस्टरों में प्रविष्टियां अपूर्ण है उसको पूर्ण करने एवं त्रुटियों को सही करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । थाने पर जो भी पुराने माल या समान पड़े हुए है उनको पुलिस लाइन में जमा करने और क्षेत्राधिकारी से कंडम कराकर उसे नीलाम कराने के लिए निर्देशित किया गया।

• थाना परिसर, कार्यालय व पुलिस बैरकों का निरीक्षण कर जहां मरम्मत की आवश्यकता है वहां मरम्मत करवाने, रात्रि के समय रोशनी हेतु बेहतर लाइट लगवाने, शौचालय की साफ सफाई हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । साथ ही मेस का भ्रमण कर खाने की गुणवत्ता को चेक किया गया।

• लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु वर्ष 2024 की जितनी विवेचना पेंडिंग है उनको त्वरित निस्तारित करने के लिए, आगामी त्यौहारों होलिका दहन, होली, ईद व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा होलिका स्थलों का निरीक्षण कर जहां पूर्व में विवाद हुआ हो वहां संदिग्धों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भारी से भारी मुचलका में पाबंद करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिये गये । कस्बों के लिए दंगा नियंत्रण योजना बनाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *