सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां लाखों की लूट के साथ ही गृह स्वामी के साथ बलात्कार करके फरार हुए शातिर का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है। पुलिस उसकी तलाश लगातार कर रही है।
यह घटना साढ़ थाना क्षेत्र में की है। पीड़िता के पति पानीपत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक घटना के समय महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में अकेली थी। गांव का ही राघवेंद्र सिंह (32) चोरी की नीयत से घर में घुस गया।
इस बीच खटपट की आवाज सुनकर महिला कमरे में पहुंची और विरोध किया लेकिन आरोपी ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद जेवरात लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर मुख्य गेट से फरार हो गया। इसके बाद उसकी तलाश लगातार की जा रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राघवेंद्र के खिलाफ रेप और चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश लगातार की जा रही है।