थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी मीटिंग
होली मे हुड़दंग करने वालो पर होंगी सख्त कार्यवाही
त्यौहारो के बीच धर्म और आस्था को ठेस पहुंचाने वालो पर होंगी सख्त कार्यवाही
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया
बैठक के दौरान थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह व थाना क्षेत्र के सम्मानित लोग रहे मौजूद
थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहार होली और रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए,त्योहारों में अफवाह और उपद्रव फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व सुरक्षा की दृस्टि से थाना क्षेत्र मे लगातार पुलिस के द्वारा गस्त की जा रही है
थाना प्रभारी सुजौली हरिश सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से लोग त्योहार मनाए ताकि किसी के धर्म आस्था को ठेस ना पहुँचे यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार दण्डनात्मक कार्यवाही की जाएगी
डीजे वालो को भी सख्त निर्देश दिया गए है की कोई ऐसा गाना ना बजाये जो किसी धर्म को ठेस पहुँचे..
इस दौरान विद्युत विभाग से एसडीओ लल्लन कुमार,लाइनमैन मुकेश मौर्य,रीडर भूपेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, ग्राम प्रधान चफरिया अजीज, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कारीकोट केशव राम चौहान, ग्राम प्रधान आंबा इकरार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाजपुर बनकटी प्रदीप, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जंगल गुलरिहा शिवकुमार निषाद, समाजसेवी की जंग हिंदुस्तानी, इमरान, संतोष मौर्य,तरुण तिवारी के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत ग्रामीण, प्रधान और क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे