जमशेदपुर : झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने गुरुवार को देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिए। इस दौरान सूर्य मंदिर के तमाम पदाधिकारी एवं पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने जमशेदपुर सहित झारखंड वासियों को गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं व्यक्त दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस महत्त्व पर प्रकाश डाला।
इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी समेत मंदिर समिति के पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।