चोरी की योजना बनाते 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 तमंचा देशी 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर नाजायज व हेक्सा, आरी, हथौड़ी आदि बरामद

बहराइच

विवरण- पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा वांछित/ वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बहराइच व क्षेत्राधिकारी पयागपुर जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन में राजनाथ सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रिसिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 03 व्यक्तियों को 1.गुलजार 2.रज्जब अली 3.सुनील सिंह को 01 अदद हेक्सा आरी, 01 अदद हथौड़ी, 03 अदद आलानकब, 01 अदद टार्च व 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ, ग्राम गोदौरा थाना रिसिया जनपद बहराइच घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग कर हिकमत अमली से तीनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 57/2025 धारा 313 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायलय के समक्ष रवाना किया गया ।

• गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. गुलजार पुत्र अमीन निवासी महाराजगंज खास थाना हरदी जनपद बहराइच
2. रज्जब अली पुत्र कासिम अली निवासी महाराजगंज खास थाना हरदी जनपद बहराइच
3. सुनील सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी कपूरपुर थाना हरदी जनपद बहराइच

• बरामदगी
1. एक अदद तमंचा देशी 12 बोर
2. एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर नाजायज
3. 1 अदद हेक्सा आरी
4. एक अदद हथौड़ी
5. तीन अदद आला नकब
6. एक अदद टार्च

• गिरफ्तारी का स्थान व समय
स्थानः- ग्राम गोंदौरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर भट्टे के पास स्थित बगिया से
दिनांक-09/10.03.2025 समयः- रात्रि 01.40

• अपराधिक इतिहास
अभियुक्त सुनील सिंह
1.मु0अ0सं0 640/19 धारा 8/20 NDPS थाना कोतवाली देहात
2. 227/18 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रामगांव
3. 65/18 धारा 147/148/323/337/452/504 IPC थाना हरदी
4. 85/21 धारा 379 भा0द0वि0 थाना हरदी
5. 89/18 धारा 379 भा0द0वि0 थाना हरदी
6. 98/19 धारा 323/436/504 भा0द0वि0 थाना हरदी
7. 193/20 धारा 379/411 भा0दवि0 थाना हरदी
8. 1377/17 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना हरदी
9. 263/24 धारा 115/351/352 भा0द0वि0 थाना हरदी

अभियुक्त गुलजार
1.मु0अ0सं0 246/21 धारा 323/504/506 भा0द0वि थाना हरदी
2. 55/24 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना हरदी
3. 158/23 धारा 498ए/323/504 भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट थाना नानपारा
4. 22/25 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना हरदी

• गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजनाथ सिंह
2. उ०नि०श्री प्रभुनाथ यादव
3. हे.का.जहेंद्र कुमार
4. हे.का.इकबाल अहमद
5. हे.का.उमेश आर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *