सीतापुर में पत्रकार की हुई हत्या मामले में बहराइच ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले जूटे पत्रकारों ने जमकर किया प्रदर्शन

जिला क्राइम ब्यूरो आकाश मिश्रा


बहराइच!
सीतापुर में 2 दिन पूर्व दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या के मामले में आज बड़ी संख्या में जुटी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने एक ज्ञापन राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम व एसपी को सौंपा है,

उन्होंने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, वही पत्रकारों के लिए एक सुरक्षा समिति का भी गठन किया जाए बीती 8 मार्च को सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हमलावरों ने हत्या कर दी सीतापुर में पत्रकार की हुई हत्या के बाद प्रदेश सहित देश के पत्रकारों में भी रोष व्याप्त है,

आज बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले जूटे पत्रकारों ने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान डीएम मोनिका रानी व एसपी राम नयन सिंह को राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें कहा गया है कि मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए साथ ही पत्रकार सुरक्षा समिति का गठन किया जाए जिसमें पत्रकारों को भी प्रतिनिधि के रूप में रखा जाए उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है

तो प्रदर्शन और भी उग्र होगा इस दौरान जनपद के पत्रकार मौजूद रहे जिसमें मंडल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर मुन्ना,महामंत्री मोहित सोनी,उपाध्यक्ष पत्रकार संजय कुमार कश्यप,पत्रकार विष्णु भैया,पिंकी सिंह,खुशनुमा,कौसर,राजू पटवा,सलमान साहिल,धर्मेन्द्र सिंह,कृष्ण कुमार,श्रवण सिंह,प्रीतम सिंह,अशोक कुमार,राकेश कुमार राव,गणेश कुमार,डॉ0 डी एन शर्मा,ऊदल कुमार,अब्दुल नासिर,पत्रकार विवेक शुक्ला ,आमिर अली,रामध्यान कुशवाहा,रामादल यादव फहीम अहमद, अश्वनी गुप्ता, शशांक शीनाहा, कुमार,भानू प्रताप जायसवाल,रामनिवास गुप्ता,सौरभ श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *