होली और जुमे की नमाज को लेकर डीएम व एसपी ने किया पैदल गस्त

संवेदनशील मुसहरा गांव में पीस कमेटी की बैठक की और पैदल गस्त की

-दोनों अधिकारियों ने महौल बिगाड़ने वालों को दिया सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में होली और जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुसहरा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी के तहत डीएम व एसपी ने संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च निकालकर सुरक्षा का जायजा लिया और लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
धर्मसिंहवा क्षेत्र के मुसहरा गाँव में मंगलवार को डीएम महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा आगामी पर्व होली व जुमे की नमाज को लेकर मुसहरा गाँव में पीस कमेटी की मीटिंग व पैदल गस्त की , पीस कमेटी की बैठक गाँव के संभ्रांत व्यक्तियों ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने बैठक में भाग लिया । लोगों से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान महौल गड़बड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया बैठक में उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील किया गया ।


धर्मसिंहवा कस्बे में डीएम व एसपी ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसपी सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल ने मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों जैसे मुसहरा, मेंहदूपार, सिकरी आदि जगहो में गश्त की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने और जुमे की नमाज अदा करने की अपील की।

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर
धर्मसिंहवा क्षेत्र में कुछ क्षेत्र संवेदनशील माने जाते हैं, जहां प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है ।होली पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। क्षेत्र मे होलिका दहन का आयोजन होगा। इन सभी स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस प्रशासन लगातार स्थानीय नागरिकों से संवाद कर रहा है और उनसे आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।इस दौरान एसडीएम मेंहदावल, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह,प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा सरोज शर्मा व पुलिस अधीक्षक पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *