जी. डी. इंटरनेशनल स्कूल मे छात्र-छात्राओं ने मनाया होली महोत्सव

अबीर गुलाल लगाकर एक दूजे को दी होली की शुभकामनाएं

छोटी-छोटे बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम किए प्रस्तुत

अलीगंज।विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के जीडी इंटरनेशनल स्कूल में होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वही अध्यापकों द्वारा होली महोत्सव के बारे में विस्तार से बताया गया। मंच संचालन का कार्यक्रम विकास, अभयदीप ने किया।

जी. डी. इंटरनेशनल स्कूल अलीगंज में होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी. के. सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की पूजन अर्चना कर किया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकों अभिभावकों व शिक्षकों ने खूब सराहा।

विद्यालय में बच्चे एक दूसरे के ऊपर रंग गुलाल उड़ाकर होली मिले। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धिका श्रीमती सुधा यादव तथा प्रबंधक सुल्तान सिंह यादव विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाए ने होली मनाए जाने की महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी। विद्यालय की सुधा यादव प्रधानाचार्य डॉ. त्रिपुरेश कुमार पांडे तथा उप प्रबंधक यश ने होली को मनाया जाने का पारम्परिक और वैज्ञानिक कारण भी बच्चों को बताया।

विद्यालय की अध्यापिका ज्योति गुप्ता, नीलम सिंह, एवम अध्यापक विकास ने समस्त कार्यक्रमो की रुप रेखा तैयार की। विद्यालय के संस्थापक सुल्तान सिंह ने अपने भाषण के माध्यम से उपस्थित सभी छात्रो, अभिभावको तथा अध्यापक-अध्यापिकाओ को होली की शुभकामनाए दी।

इस मौके पर प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य एस. पी. सिंह, प्रदीप सिंह, प्राइमरी सेक्शन की इंचार्ज श्रीमती नीलम राठौर विद्यालय के सभी अध्यापक गण जैसे दीपक कुमार, विनय गुप्ता, अभय चौहान, ललित पाठक, अभयदीप, विजय बहादुर, सुमित सक्सेना, अंशू, अंजना प्रीति,ज्योति गुप्ता, विकास गुप्ता, अक्षय कुमार , अमन पाण्डेय, शौर्य वर्धन सिंह, आशीष, अभिषेक गंगवार, सिल्की, कुलदीप, वरुण शुक्ला, नीरू यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *