आज दिनांक 12.03.2024 को होली त्यौहार व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा त्यौहारों को सकुशल सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए प्रमुख मार्गो घंटाघर से बस अड्डा से छावनी चौराहा होते हुए अग्रसेन चौराहा से पानी टंकी चौराहा होते हुए समस्त शहर क्षेत्र का पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया।
पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि बहराइच पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव कटिबद्ध है।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, सर्किल नगर के समस्त थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।