ट्रक को पकड़वाकर थाना पुलिस को किया सुपुर्द
करीब 18 घंटे बिजली न मिलने से कई समस्याओं से गुजरे मोहल्ला वासी
अलीगंज।अलीगंज कस्बे में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पांच खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद कस्बे की बिजली गुल हो गई। हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। अवर अभियंता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया।
अलीगंज कस्बे मे तेज रफ्तार ट्रैक ने रात्रि के समय टक्कर मारकर पांच विद्युत पोलों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिस कारण गांधी मूर्ति चौराह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज रोड, मातादीन चौराहा, मोहल्ला काशीराम, मोहल्ला की तकरीबन 18 घंटे लाइट गुल रही जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। रात्रि का समय ना होता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर विद्युत लाइन जमीन को छू गई।
स्थानीय लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई और तत्काल विद्युत विभाग को कॉल लगाकर अवगत कराया। विद्युत विभाग द्वारा समय पर लाइन को कट किया गया। अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
ट्रक को पुलिस द्वारा कोतवाली में खड़ा किया गया। वही अवर अभियंता द्वारा थाना पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया है क़स्बा अलीगंज के 33/11 के०वी० उपकेन्द्र पर तैनात इतजार खां अवर अभियन्ता नें थाना अलीगंज पुलिस को मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार को समय लगभग 9:30 बजे रात्रि में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के पास ट्रक ने लगभग 100 मीटर एल०टी० लाइन व 5 पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जिस कारण सरकारी सम्पत्ती को नुकसान हुआ है और विद्युत सप्लाई बाधित रही। विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एसडीओ अलीगंज नें जानकारी देते हुए बताया सूचना मिलते ही तुरंत लाइट को कट किया गया। जिससे कोई भी हादसा ना हो सके। ट्रक को पकड़वाकर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। लाइन सही कर कर विद्युत सप्लाई जारी कर दी गई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शिव कुमार ने बताया कि विद्युत सप्लाई बाधित रहने से मरीजों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा जनरेटर से बिजली उपलब्ध कराई गई ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश