बीएसपीएस की पहल पर अपराधी हुए गिरफ्तार
संवाददाता
पटना ।विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव प्रचार के दरमियान उपद्रवी छात्रों ने न्यूज़ कवरेज कर रहे एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल ईटीवी भारत के पत्रकार कृष्णनंदन पर प्राण घातक हमला कर उनका हाथ तोड़ दिया ।इस बाबत गांधी मैदान थाना में कांड संख्या 188/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है ।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एस एन श्याम ने इस घटना का सख्त विरोध करते हुए पत्रकार कृष्ण नंदन पर हुए हमले की सख्त निंदा करते हुए अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पटना के एस एस पी से लिखित रूप में किया है. प्राथमिकी के अनुसार 20 से ज्यादा उपद्रवी छात्रों ने पत्रकार कृष्ण नंदन पर उस वक्त हमला कर दिया जब वे मगध महिला कॉलेज में छात्रों के दो गुटो में हुए भिड़ंत का न्यूज़ कवरेज कर रहे थे।
गांधी मैदान पुलिस ने इस मामले में पांच छात्रों अभिनंदन कुमार, नीतीश कुमार, राघव कुमार ,संजीव कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। इन पांच हमलावरों में अभिनंदन नीतीश और संजीव जहानाबाद के रहने वाले हैं ।जबकि राघव दरभंगा का और दीपक कुमार पटना का रहने वाला बताया जाता है।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 29 मार्च को होने वाला है। छात्र संघ चुनाव के प्रचार में उपद्रवी छात्रों का साम्राज्य कायम हो गया है। छात्रों के नाम पर पटना जिले से बाहर के सामाजिक एवं उपद्रवी तत्व छात्र संघ के चुनाव प्रचार में दहशत एवं आतंक का माहौल पैदा किए हुए हैं।
एक दिन पूर्व कोतवाली थाना ना क्षेत्र के विमेंस कॉलेज के पास छात्र ऑन के दो गुटों में भिड़ंत हो गया इस दरमियान फायरिंग किए गए और एक व्यक्ति का सर फोड़ दिया गया। पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना विश्वविद्यालय में एक काले रंग की कार पर सुतली बम से हमला किया गया।