कक्षा 8 के बच्चों को दी गयी भावभीनी विदाई.
खंड शिक्षाधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर किया दीप प्रजवलित. वच्चों को शील्ड देकर किया सम्मानित!अलीगंज। अलीगंज सर्किल के कस्वा राजा का रामपुर स्थति पीएम श्री विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजा का रामपुर में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही राष्ट्रीय अविष्कार योजना के तहत परीक्षा में पास हुए बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया वही कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह किया गया गया वही कक्षा एक से आठ तक के बच्चे जो वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को को शील्ड व प्रतीक चिन्ह भेंट किये गए.
कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगंज खंड शिक्षा अधिकारी हरिकिशोर सिंह ने माँ वीणा-वादिनी का माल्यार्पण दीप प्रजवलित करके किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की इंचार्ज प्रधाध्यापिका मंजू लता वर्मा व प्रीती पाण्डेय ने अपने संबोधन में विद्यालय की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सतत प्रयासों का विवेचन करते हुए आए हुए समस्त बच्चों को शुभकामनाएं दी।वही खंड शिक्षा अधिकारी हरिकिशोर सिँह ने संबोधन में कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए तथा छात्रों को समाज का कुशल मार्गदर्शक बनाने के लिए विद्यालय व अभिभावक दोनों का योगदान होना अति आवश्यक है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन की ओर से बनाई गई नई नीतियों के बारे में भी अभिभावकों को अवगत कराया।विद्यालय के प्रबंध तंत्र समिति द्वारा समस्त कक्षाओं के सभी वर्गों के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी के छात्रों को शील्ड व प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनको सम्मानित किया.दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश