कानपुर में 30 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की जलकर मौत

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां जिले में तेज रफ्तार से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है ,जिसके क्रम में बिधनू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डंपर चालक की जलकर मौत हो गई। बीती देर रात यह हादसा शंभुआ दक्षिणांचल विद्युत उपकेंद्र के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर से लखनऊ जा रहे मौरंग लदे डंपर के चालक श्यामजी द्विवेदी (35) की दुर्घटना में मौत हो गई। रात करीब 2 बजे डंपर अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराया। फिर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान डंपर की केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें उन्नाव के हसनगंज मुहान ग्राम पिलखना के रहने वाले चालक श्यामजी की मौत हो गई।
इस बीच सूचना मिलने पर घाटमपुर से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, सोमवार सुबह चालक के शव के अवशेष बाहर निकाले गए। केबिन में सीट के नीचे मिले मोबाइल फोन से चालक की पहचान की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *