बैंक में रेकी कर लोगों की जेब से रूपये चुराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 02 अभियुक्ता व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार बरामद रूपया 59000/-

थानाः- हुजूरपुर
मु0अ0सं0- 98/25
धारा- 303(2) BNS
बहराइच ।पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना हुजूरपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.04.25 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 98/25 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए बैंकों/बाजारों में लोगों की जेब से चुराने वाले

अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 अभियुक्ताओं व 01 बाल अपचारी को अंदर 24 घंटे में चोरी गये कुल 59000 रूपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ,बाद विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

विवरण पूछताछ- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तागण व बाल अपचारी से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मूल रूप से दतिया म0प्र0 के रहने वाले हैं हमलोग इधर उधर घूम घाम कर चूडी,हाथ से बना फूल बेचने का बहाना करते हुए बैंको/बाजारों/एटीएम/वाहनों में बैठे सवारियों की रेकी करते हैं तथा मौका मिलने पर लोगों की जेब में रखा रूपया सफाई से चुरा लेते हैं जिसको हमलोग आपस में मिल बांट कर रख लेते हैं इसी क्रम में कल दिनांक 16.04.25 को हम तीनों लोग रूपया चुराने के उद्देश्य से हुजूरपुर चौराहा पर आर्यावर्त बैंक/सेट्रल बैंक में रेकी कर दो व्यक्तियों की जेब से अलग अलग 49000 तथा 10000 चोरी से निकाल लिये थे हम लोग बहराइच जनपद में अलग अलग बैंको व बाजारों में जाकर लोगों की जेब से व बैग से पैसे चोरी करते हैं और आपस में बांट लेते हैं।

नाम पता अभियुक्तागण-
1. मंजू पत्नी कल्लू निवासी बाजनी थाना देहात जनपद दतिया म0प्र0
2. संजोबाई पत्नी सद्दार निवासी बाजनी थाना देहात जनपद दतिया म0प्र0
3. बाल अपचारी प्रिवीन पुत्र रावन सिंह निवासी बाजनी थाना देहात जनपद दतिया म0प्र0

विवरण बरामदगी-
उक्त अभियोग में वादी मुकदमा व अन्य की जेब से चोरी गया कुल रूपया 59000 में से
1. अभियुक्ता मंजू पत्नी कल्लू उपरोक्त के कब्जे से जामा तलाशी के दौरान रूपया 29000
2. अभियुक्ता संजोबाई पत्नी सद्दार उपरोक्त के कब्जे से जामातलाशी के दौरान रूपया 20000
3.बाल अपचारी प्रिवीन पुत्र रावन सिंह उपरोक्त के कब्जे से जामातलाशी के दौरान रूपया 10000 बरामद हुआ

गिरफ्तारी व बरामदगी टीम का विवरण –
1. उ0नि0 वीर बहादुर यादव
2. उ0नि0 हेमन्त सिंह
3. उ0नि0 शोएब खां
4. उ0नि0 प्रभात मिश्रा
5. हे0का0 कपिलदेव
6. क0आ0 मो0 फैय्याज फैज
7. म0का0 रोशनी पासवान
8. म0का0 खुशबू यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *