नवयुग समाचार
बहराइच । पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा हर्षिता तिवारी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 26.04.2025 को थाना क्षेत्र भारत नेपाल बार्डर पर पिलर सं0 648/08 से 100 मीटर अन्दर भारत मे वृहद ग्राम बलईगांव के पास चेकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त किसुन प्रसाद थारू पुत्र गज बहादुर थारू उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट बढैयाताल वार्ड नम्बर-6 जिला वर्दिया राष्ट्र नेपाल को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 शिवेश कुमार शुक्ला मय हमराह हे0का0 शकील अहमद व एसएसबी बल के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग वाहन /संदिग्ध व्यक्ति रोकथाम जुर्म जरायम रोकथाम तस्करी हेतु क्षेत्र मे मामूर था दौरान चेकिंग अभियुक्त किसुन प्रसाद थारू पुत्र गज बहादुर थारू उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट बढैयाताल वार्ड नम्बर 6 जिला वर्दिया राष्ट्र नेपाल को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।
अभियुक्त गण का नाम पताः-
– किसुन प्रसाद थारू पुत्र गज बहादुर थारू निवासी ग्राम बढैयाताल वार्ड नम्बर 6 जिला वर्दिया राष्ट्र नेपाल
बरामदगी का विवरण –
– 15 ग्राम नाजायज स्मैक
गिरफ्तारी टीमः-
1. उ0नि0 शिवेश शुक्ला
2. हे0का0 शकील अहमद
एसएसबी बल