सुनील बाजपेई
कानपुर। तेज रफ्तार ने पहले स्कूटी और बाइक में टक्कर कराई और फिर इसी बहाने झगड़ा ,जिसके चलते एक किशोर की पीट – पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं पुलिस
पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार आरोपी की तलाश में भी जुटी हुई है। पूरा मामला कल्याणपुर थानाक्षेत्र का है जहां नानकारी बगिया के रहने वाले सुमित वाल्मीकि (17) छात्र था। घटना के समय वह स्कूटी से किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही पड़ोसी गुड्डे के साले रवि की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान रवि ने सुमित की पिटाई कर दी। घटना के बाद सुमित ने अपने घर पहुंचकर पूरी बात परिजनों को बताई।
सुमित की मां मंजू रवि के घर पर शिकायत करने गई।
इस दौरान गुड्डू की पत्नी ने शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी। इसी के बाद सुमित को रास्ते में गुड्डू के साले रवि, आनंद, गुन्नू व आठ से दस अज्ञात साथियों ने घेर लिया। दबंगों ने गाली-गलौज करने के बाद सुमित की लात-घूसे, लाठी-डंडे व हॉकी से बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुमित को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।