Naval Tata Hockey Academy: नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान खेल उत्कृष्टता के एक नए युग की शुरुआत हुई, जहां अत्याधुनिक दूसरे हॉकी टर्फ और प्रसारण-स्तर के फ्लडलाइट्स का उद्घाटन दिनांक 28 अप्रैल 2025 को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज और हॉकी ऐस फाउंडेशन के चेयरमैन चाणक्य चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया।
ऐप-आधारित सॉफ्टवेयर ऑपरेशन से लैस टेलीकाॅस्ट-स्तरीय फ्लडलाइट्स की स्थापना, वैश्विक मानकों की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। उच्चतम प्रसारण आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई यह फ्लडलाइट्स हर मैच को बेहतरीन स्पष्टता और जीवंतता के साथ प्रसारित करने में सक्षम होंगी, जिससे अकादमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक व्यापक रूप से हो सकेगी। बताते चले की नवल टाटा हॉकी अकादमी ने 2017 में अपना पहला हॉकी टर्फ स्थापित किया था, जबकि हॉस्टल अकादमी की स्थापना 2021 में हुई थी। तब से, अकादमी ने तेजी से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और युवा खिलाड़ियों को तैयार किया है, जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित उपलब्धियां हासिल की हैं।
अकादमी की उत्कृष्टता की निरंतर तलाश को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, उच्च स्तरीय कोचिंग और समग्र विकास की भावना का मजबूत आधार मिला है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित नया हॉकी टर्फ, प्रशिक्षण माहौल को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए तैयार है। यह नया टर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और वैश्विक मैच परिस्थितियों का जीवंत अनुभव प्रदान करने का वादा करता है, जिससे कैडेट्स को उच्चतम स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सके। इस विस्तार और विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, एनटीएचए अब न केवल राष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिए तैयार है, बल्कि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करने की दिशा में भी आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ा रहा है।
यह अकादमी टाटा स्टील और टाटा ट्रस्ट्स की संयुक्त पहल के रूप में स्थापित, एनटीएचए श्रेष्ठ हॉकी प्रशिक्षण का एक प्रतीक बनकर उभरा है। अकादमी भारत के लिए भविष्य के हॉकी नायक तैयार करने के अपने मिशन में पूरी तरह प्रतिबद्ध है और निरंतर इस दिशा में उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों को छूने के लिए समर्पित है।