बाल श्रम के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए बहराइच पुलिस ने 07 बाल श्रमिकों का किया सुरक्षित रेस्क्यू।

थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, जनपद बहराइच

आज दिनांक 29.04.2025 को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0 के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बालश्रम रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें थाना एएचटी जनपद बहराइच से उ0नि0 गर्जन प्रसाद मय टीम, श्रम विभाग अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा व एनजीओ के साथ थाना को0 नानपारा क्षेत्र में अभियान चलाकर छोटे बड़े प्रतिष्ठान, कारखाने, उद्योगों, दुकान, खदानों, ईट भट्ठों, निर्माण स्थलों आदि क्षेत्र के निर्माण में बालश्रम/भिक्षावृत्ति, एक युद्ध नशे के विरुद्ध के अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान चलाकर ककरी मोड़ नानपारा से कुल 07 नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराते हुए रेस्क्यू किया गया एवं नियोक्ताओं के विरुद्ध श्रम विभाग की टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी तथा आम जनमानस को इस संबंध में जागरूक किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,108,112,1076,181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *