प्राथमिक शिक्षक संघ के वैनर तले पन्द्रह सूत्रीय मांगों के समर्थन में उमड़ा परिषदीय शिक्षको का जनसैलाव।

अपनी जायज मांगो के सम्मान में।
प्राथमिक शिक्षक संघ मैदान में।।


बहराइच:- आज एक मई को शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हजारो शिक्षकों ने धरना देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की तथा मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय माँगपत्र/ज्ञापन ज़िलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बहराइच के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक ने की।जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बैठक का संचालन करते हुए बताया प्रदेश अध्यक्ष डॉ . दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की अनेकों लंबित समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आज बेसिक शिक्षकों के 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन हो रहा है उसी क्रम में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जा रहा है।

15 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से 2003 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली करना , वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करना, सभी प्रकार केअंतर्जनपदीय एवं अंतः जनपदीय स्थानांतरण , सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा 10 लाख करना , विद्यालय की संचालन अवधि टाइम एवं मोशन के अनुसार ग्रीष्म कालीन प्रातः 7:00 बजे से 12:00 तक कार्यअवधि ( 5 घंटे किया जाना) , विकलांग शिक्षको हेतु दिव्यांग वाहन भत्ता हेतु आदेश निर्गत करने के लिए लगातार अधिकारियों से वार्ता हो रही है परंतु विभाग इन समस्याओं को नज़रंदाज़ कर रहा है।

जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने धरने को संबोधित करते हुए कहा विभागीय अधिकारियों की शिक्षक समस्याओं के प्रति उपेक्षा शिक्षक बर्दास्त नही करेंगे। यह आंदोलन की शुरुआत है अगर विभागीय अधिकारियों की निंद्रा न टूटी तो और बड़े आंदोलन का ऐलान प्रांतीय नेतृत्व करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की तमाम मांगों जैसे पुरानी पेंशन , पदोन्नति , स्थानांतरण काफी दिनों से लंबित है शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई भी अधिकारी को रुचि नहीं है अब संघर्ष के बिना कुछ नहीं होगा।

संयुक्त मंत्री मोहम्मद अदीब ने कहा कि आज सभी ब्लॉकों के शिक्षक व पदाधिकारी अपने ब्लॉक के बैनर के साथ हजारों की संख्या में धरना में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे है सरकार हमारी समस्याओं को दूर करे,कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक एक जुट है और संघ के आवाहन पर हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है।शिक्षको के प्रति सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े।उपाध्यक्ष आसिफ अली ने कहा सरकार को शिक्षकों के साथ भेदभाव को छोड़ कर न्याय करना चाहिए। कैशलेस चिकित्सा सुविधा में सरकार ने शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया है।

इस धरने में समस्त विकास खण्डों के

अध्यक्ष,मंत्री,कोषाध्ययक्ष,व अन्य शिक्षक नेताओ में विनय सिंह, सुरेश सरोज,महेंद्र पाल सिंह, उमाप्रसाद,कृपा शंकर दूवे, सुखदराज सिंह,तनवीर आलम,चंचरिक पाण्डेय, उमाकांत तिवारी,अमित मिश्रा, राकेश यादव,विनोद कुमार पांडे, तजवापुर अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक,अनिल सिंह,जय सुख लाल मिश्रा,डॉ चन्द्र शेखर नागवंशी,सतीस कुमार पांडेय,संध्या सिंह,सुनील मिश्र, धर्मेंद्र अवस्थी, वीरेंद्र कुमार ओझा,मोहम्मद जुबैर,के के वर्मा, धर्मवीर भारती,सौरभ बंसल,फैज मोहम्मद,राजेश कुमार गुप्ता, रवींद्र प्रताप सिंह,कैलाश चंद्र,शैलेंद्र कुमार वर्मा,सुग्रीव वर्मा,रजनीश उपाध्याय,अभय राज मिश्रा,प्रभात कुमार,भारत शुक्ला,ज्ञान प्रकाश पांडे, मनीष मौर्य,राज कुमार पांडे,देवेंद्र कुमार आदि अनेक शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।धरने में जनपद से भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

इस आशय की जानकारी उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!