
संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा क्षेत्र के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेहदूपार में विद्यालय परिवार द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टाप किए हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में अरसद हुसैन सिद्दकी ने विद्यालय में प्रथम तो जिले में नौवा स्थान लाया है।हाईस्कूल में छात्रा हिना फातमा प्रथम स्थान पाई है। इंटर मीडिएट में छात्र जाफर अहमद सिद्दीकी ने प्रथम स्थान और छात्रा रसिखा पांडेय ने प्रथम स्थान पाया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा सरोज शर्मा रही।