DC ने प्रेस वार्ता कर बताया; फर्जी प्रमाण मामले में सुनिल महतो, सपन कुमार महतो, शिवम डे, हारिश प्रमाणिक एवं आरिफ आलम पुलिस के गिरफ्त में।

झारखंड, जिला पूर्वी सिंहभूम। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित कर चाकुलिया के मटियांबांधी पंचायत से निर्गत फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले पर अबतक जांच के आधार पर की कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत विद्यालयों में बीपीएल बच्चों के नामांकन के लिए जमा किए जन्म प्रमाण पत्र की जांच के क्रम में यह पूरा मामला प्रकाश में आया जिसके पश्चात एसडीओ घाटशिला के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर चाकुलिया प्रखंड के मटियाबांधी पंचायत से निर्गत प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई।

जनवरी 2023 से अबतक कुल निर्गत कुल 4567 जन्म प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में 4281 फर्जी पाये गए। उन्होने कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर स्कूल में नामांकन, सरकारी योजना का लाभ अथवा जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पासपोर्ट, आधार या अन्य दस्तावेज बनाये जाने की संभावना के मद्देनजर संबंधित विभागों और एजेंसियों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की सूची प्रेषित की गई है ताकि यथोचित कार्रवाई किया जा सके। साथ ही फर्जी जन्म प्रमाण की सूची को अखबार के माध्यम से सार्वजनिक भी किया जाएगा।

इस तरह के मामले को लेकर सभी 11 प्रखंडों में भी जांच के निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावे इस फर्जीवाड़ा से जुड़े सभी लोगों को चिन्हित करने के लिए तथा दूसरे जिलों में भी संभावित फर्जीवाड़ा के देखते हुए सूचित किया गया है। उन्होने बताया कि इस मामले में जिनकी भी संलिप्तता जांच के क्रम में सामने आएगी, उन सभी के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिन्होने गलत तरीके से प्रमाण पत्र बनाया है उनको भी नोटिस जारी किया जा रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 2 मई 2025 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चाकुलिया आरती मुण्डा के लिखित आवेदन के आधार पर चाकुलिया थाना कांड सं0 32/2025 दिनांक 02.05.2025, धारा-318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 65 आई०टी०एक्ट अंतर्गत मटियाबांधी पंचायत सचिव सुनिल महतो एवं VLE (प्रज्ञा केन्द्र संचालक) सपन महतो के विरूद्ध यह कांड दर्ज किया गया। आवेदन में उनके द्वारा मांटियाबांधी पंचायत के VLE सपन महतो के विरूद्ध फर्जी तरिके से पंचायत से बाहरी लोगों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया गया है।

अनुसंधान के कम में यह बात प्रकाश में आयी कि माटियाबांधी पंचायत के पंयाचत सचिव के लॉगिन आई०डी० पासवार्ड से जनवरी 2023 से अभी तक के कुल 4567 जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है जिसमें 4281अवैध तारिके से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया है। तदोपरांत पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर अभियुक्त पंचायत सचिव सचिव 1. सुनिल महतो, माटियाबांधी पंचायत 2. VLE सपन कुमार महतो, मलकुण्डी पंचायत 3. VLE शिवम डे, 4. हारिश प्रमाणिक, 5. आरिफ आलम को विधिवत रूप से गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार किया गया एवं उक्त अभियुक्तों के पास से फर्जी जन्म प्रमाण बनाने वाले उपकरणों को विधिवत जप्त किया गया है एवं अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अनुसंधान एवं छापामारी जारी है।

जप्त समानों की विवरणीः-

(1) मटियाबाँधी पंचायत कार्यालय से एक CPU, एक मोनिटर एवं एक प्रिन्टर
(2) प्राथ० अभि० मटियाबाँधी पंचायत के VLE सपन महतो के प्रज्ञा केन्द्र से एक CPU एक मोनिटर एवं एक प्रिन्टर
(3) अप्रा० अभि० शिवम डे के घर केन्दाडांगरी से एक लैपटॉप (DELL कम्पनी), एक रियलमी कम्पनी का एनड्राईड मोबाईल तथा एक की पेड़ नोकिया मोबाईल
(4) अप्रा० अभि० हरिश कुमार प्रमाणिक के पास से एक आई फोन मोबाईल,
(5) अप्रा०अभि० आरिफ आलम के पास से रियलमी एण्डरॉयड मोबाईल,
(6) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चाकुलिया द्वारा मटियाबाँधी पंचायत से निर्गत फर्जी 190 जन्म प्रमाण पत्र की सूची।

गिरफ्तारी सूची:-

(1) मटियाबाँधी पंचायत सचिव सुनिल महतो, उम्र करीब 59 वर्ष, पिता स्व० नरेश चन्द्र महतो सा०- मुड़ाकाटी, थाना धालभूमगढ़, जिला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर।
(2) मटियाबाँधी पंचायत के VLE, सपन कुमार महतो, उम्र करीब 45 वर्ष, पिता-स्व० प्रफुल महतो सा० बासाडीहा, थाना चाकुलिया, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।
(3) मालकुण्डी पंचायत के VLE शिवम डे, उम्र करीब 31 वर्ष पिता स्व० जयदेव सा० जामडोल, थाना-चाकुलिया, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।
(4) तुजू पंचायत के VLE हरिश कुमार प्रमाणिक, उम्र-करीब 26 वर्ष, पिता-भोला नाथ प्रमाणिक सा० बारेडीह, थाना दृ बुण्डु, जिला-राँची।
(5) आरफी आलम उम्र 27 वर्ष पिता खुर्शिद मियाँ, सा० मोरो, थाना ईटकी, जिला रॉची।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी:-

(1) संदीप भगत, पुलिस उपाधीक्ष मुसाबनी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर ।
(2) मनोज कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक महोदय, धालभूमगढ़ अंचल
(3) मधुसुदन डे, पु०नि०-सह- थाना प्रभारी, घाटशिला।
(4) पु०अ०नि० संतोष कुमार, थाना प्रभारी चाकुलिया थाना
(5) पु०अ०नि० अखिलेश कुमार, पूर्व थाना प्रभारी श्यामसुन्दरपुर थाना।
(6) पु०अ०नि० इन्द्रेश कुमार, थाना प्रभारी गालूडीह थाना ।
(7) पु०अ०नि० अजित कुमार, चाकुलिया थाना ।
(8) पु.अ०नि० पंकज कुमार, थाना प्रभारी, मउभंडार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!