थानाः- रिसिया/ स्वॉट/ सर्विलांस
पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी लाइन राज सिंह के पर्यवेक्षण में स्वॉट, सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का माल बरामद कर सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
o घटना का संक्षिप्त विवरणः-
`दिनांक 04.05.2025 को रिसिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में घर में घुसकर चोरी किये जाने के सम्बन्ध में वादी की तहरीरी सूचना पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम गठित कर जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वाट व सर्विलांस, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे थे ।
o अनावरण का विवरण-
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, मुखबिर खास की सूचना, बयान गवाहान, पारिस्थितिकीय साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से घटना के अनावरण हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में दिनांक 08.05.2025 को प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मनोज सिंह व थानाध्यक्ष रिसिया के नेतृत्व में रिसिया मोड़ बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि चफरिया होकर फुलवरिया माफी की ओर 02 संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम गोठी मोड़ तिराहा पुलिया के पास पहुंचकर सघन चेकिंग करने लगी ।
चेकिंग व तलाशी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम 1.सलमान पुत्र झगरू उम्र करीब 30 बर्ष निवासी ग्राम आगापुरवा थाना को0 देहात जनपद बहराइच, 2.सुकनू पुत्र बिलऊ उम्र करीब 32 बर्ष R/O ग्राम सराय मेहरा बाद थाना रामगाँव जनपद बहराइच बताया, जिनसे तलाशी के दौरान दोनों से मोबाइल, नगदी व कुछ आभूषण पीले व सफेद धातु के प्राप्त हुए जिसके सम्बन्ध में दोनों व्यक्तियों रसीद मांगी गयी तो नहीं दिखा सके, जिसपर गम्भीरतापूर्वक पूछताछ करने पर दोनों द्वारा बताया गया कि वह दोनों अपने तीसरे साथी सुनील उर्फ सुशील कश्यप पुत्र नामालूम निवासी हन्नी चौराहे के पास थाना कैसरगंज बहराइच के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से रेकी कर रात में चोरी करते हैं तथा उसे असद पुत्र सकील अहमद निवासी महराजगंज थाना हरदी को बेचते हैं
जो आज भी गम्भीरवा के आगे नगर पुलिया पर हमारा इन्तजार कर रहा है । सूचना पर पुलिस टीम तत्काल तुलसीपुर से गम्भीरवा मार्ग जाने वाली नहर पुलिया के पास पहुँची तथा वहां पहले से मौजूद असद को अभियुक्तों की पहचान पर पकड़ लिया, जिसकी तलाशी लेने पर असद उपरोक्त के पास से कुछ आभूषण बरामद कर हिरासत में लिया गया । इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कुल बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 103/2025 धारा 305, 331 बीएनएस में धारा बढोत्तरी 317(4), 317(2) BNS की गयी ।
तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर, बरामद माल को नियमानुसार कब्जा पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
o गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. सलमान पुत्र झगरू उम्र करीब 30 बर्ष निवासी ग्राम आगापुरवा थाना को0 देहात जनपद बहराइच
2. सुकनू पुत्र बिलऊ उम्र करीब 32 बर्ष निवासी ग्राम सराय मेहरा बाद थाना रामगाँव जनपद बहराइच
3. असद पुत्र सकील अहमद निवासी महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच
o पंजीकृत अभियोग का विवरण-
– मु0अ0स0 103/25 धारा 305, 331 बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(4), 317(2) बीएनएस
o गिरफ्तारी/ बरामदगी का स्थान व समय-
1. अभियुक्त सलमान व सुकनू उपरोक्त की गिरफ्तारी ग्राम गोठी मोड़ तिराहा पुलिया के पास थाना रिसिया, दिनांक 08.05.2025 समय करीब 4.30 बजे सुबह
2. अभियुक्त असद पुत्र सकील अहमद उपरोक्त की गिरफ्तारी तुलसीपुर से गम्भीरवा मार्ग जाने वाले मार्ग पर नहर पुलिया पर, दि0 08.05.2025 समय करीब 9.30 बजे
बरामदगी का विवरण
(1) अभियुक्त सलमान पुत्र झगरू उपरोक्त से…
(i) एक अदद मोबाइल फोन रियल –मी RMX3511 IMEI-1-861542060370615IMEI-2-861542060370607UND हल्का ग्रीन रंग का
(ii) एक मोबाइल मोन रियल-मी 5G IMEI-1-868846077118260 IMEI NO-2- 868846077118278 रंग सफेद चमकदार
(iii) 600 रूपये
(iv) एक जंजीर, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु व 05 अदद नाक की कील सभी पीली धातु
(v) मोटर साइकिल नं0-UP32HY7827 होण्डा साइन रंग काला तथा मो0सा0 की कपड़े की डिग्गी से एक अदद मो0 फोन नीले रंग का जिसपर नीली करम से सलमान लिखा
(2) अभियुक्त सुकनू पुत्र बिलऊ उपरोक्त से…
(i) एक अदद मो0फोन रेडमी 5G पर्पल कलर
(ii) 700 रूपये नगद (जिसमें 500 का एक नोट व 200 का एक नोट)
(iii) एक अदद मो0फोन VIVO ग्रीन कलर जिसका ग्लास टुटी हुआ
(iv) एक अदद साडी पिन सफेद धातु तथा व एक जोड़ी हाथ फुल सफेद धातु, एक अदद नाक का बुंदा, एक अदद नाक की नथुनी पीली धातु, एक जोड़ी कान का बुंदा पीली धातु बरामद हुआ,
(3) अभियुक्त असद पुत्र सकील अहमद उपरोक्त से
(i) एक अदद कमरबन्द, एक जोड़ी पायल, चार चूडी और एक अदद बाल मे लगाने वाला क्लिप, एक जोड़ी कान का झाला बरामद हुआ ।
o आपराधिक इतिहास-
सलमान पुत्र झगरू का आपराधिक इतिहास (माध्यम सीसीटीएनएस आनलाइन)
1. मु0अ0सं0 0023/2021 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना भिंगा जनपद श्रावस्ती
2. मु0अ0सं0 0268/2020 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
3. मु0अ0स0 0253/2020 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
4. मु0अ0सं0 0233/2020 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
5. मु0अ0सं0 0015/2021 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना हुजुरपुर जनपद बहराइच
6. मु0अ0सं0 0143/2020 धारा 380, 411 भादवि थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
7. मु0अ0सं0 0385/2024 धारा 305, 317(2), 331(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फखरपुर जनपद बहराइच
8. मु0अ0सं0 0238/2020 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना फखरपुर जनपद बहराइच
9. मु0अ0सं0 0179/2024 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना फखरपुर जनपद बहराइच
10. मु0अ0सं0 0059/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फखरपुर जनपद बहराइच
11. मु0अ0सं0 0376/2024 धारा 313, 317(2), 317(4), 318(4), 319(2) बी एन एस थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
12. मु0अ0सं0 0234/2023 धारा 380, 411, 411, 413, 413, 458, 506 भादवि व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
13. मु0अ0सं0 0538/2024 धारा 115(2), 351(2), 352, 69 बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच
14. मु0अ0सं0 0068/2024 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच
o गिरफ्तारी करने वाली टीम-
स्वॉट/सर्विलांस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह एसओजी/सर्विलांस सेल
2. उपनिरीक्षक सर्वजीत गुप्ता एसओजी
3. मु0आ0 अजीत चंद्र एसओजी
4. आरक्षी विष्णु प्रताप सिंह एसओजी
5. आरक्षी अमित कुमार यादव एसओजी
6. आरक्षी राहुल वाजपेई एसओजी
7. मु0आ0 प्रदीप कुशवाह सर्विलांस सेल
8. आरक्षी प्रदीप गंगवार सर्विलांस सेल
9. आरक्षी नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल
थाना रिसिया पुलिसः-
1. थानाध्यक्ष मदन लाल
2. उ0नि0 ओम शंकर गुप्ता
3. उ0नि0 कन्हैया दीक्षित
4. उ0नि0 रघुबीर गौतम
5. का0 सुधीर यादव
6. का0 कृष्ण मोहन चौरसिया