सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां सोते समय एक ट्रैक्टर चालक की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई । घटना में दो लोगों को नामजद करने के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं घटना से गांव में तनाव भी है ,जिसकी वजह से वहां पीएसी भी तैनात की गई है। सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी महेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव निवासी (32) धीरेंद्र पासवान ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। देर रात वह घर के बाहर चारपाई पर लेटा था। आज सुबह ईटों से कुचलकर हत्या किया गया उसका शव बरामद किया गया।
घटना के विरोध में हंगामा भी किया गया, जिस पर अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत कराया। फिलहाल घटना से तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी भी तैनात कर दी गई है।
घटना के बारे में ट्रैक्टर चालक की पत्नी रीना का आरोप है, कि गांव के रहने वाले कीर्ति यादव ने अपने साथियों संग मिलकर उनके पति की ईंट से कूचकर हत्या की है।
मौके पर पहुंची पुलिस को पत्नी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह जब उनके पति काफी देर तक नहीं उठे तो वह उन्हें जगाने पहुंची तो उनके होश उड़ गए।
चारपाई पर रक्त रंजित हालत में पति धीरेंद्र का शव पड़ा हुआ था। पास में खून से सनी एक ईंट पड़ी हुई थी। एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच के साथ ही उनकी तलाश भी की जा रही है।