जमशेदपुर। सदर अस्पताल को CSR मद से मिले 5 एंबुलेंस, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बल

झारखंड, पूर्वी सिंहभूम। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल, जमशेदपुर को पांच एंबुलेंस यूसीआईएल के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) मद से प्रदान किए गए। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विधायक जमशदेपुर पश्चिम सरयू राय, विधायक पोटका संजीव सरदार, विधायक जमशेदपुर पूर्व पूर्णिमा साहू, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज उपस्थित रहे।

सभी विशिष्ट अतिथियों ने सदर अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।

मंत्री, स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग झारखंड रामदास सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और पहुंच आम जनमानस का मौलिक अधिकार है। ये एंबुलेंस न केवल इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ करेंगे बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों तक समय पर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा समेत अन्य चिकित्सकगण, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *