
संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास गांव निवासी एक विवाहिता की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।उसका शव कमरे में साड़ी के फंदे से पंखे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे सीओ मेहदावल व थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा सरोज शर्मा ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर कोई परिवार नहीं था।धर्मसिंहवा क्षेत्र के बौरब्यास निवासी सोनू पुत्र हरिश्चंद्र चौरसिया की शादी एक साल पहले सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील के अंतर्गत जगर गठिया गांव की साधना चौरसिया (22)से हुई थी।सोनू पुत्र हरिश्चंद्र चौरसिया इस समय रोजी-रोटी के सिलसिले में हैदराबाद में हैं।सूचना पर क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्व दवन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्व दवन सिंह ने बताया कि साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।