अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में विद्युत चेकिंग करने गई टीम के साथ अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर अवर अभियंता द्वारा थाना अलीगंज में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया गया है। वही विद्युत उपभोक्ता द्वारा भी थाना अलीगंज पुलिस को तहरीर दी गई है।
अलीगंज क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोड अत्यधिक बढ़ रहे हैं जिसके चलते विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग की जा रही है कि कहीं कोई बिजली चोरी तो नहीं कर रहा है जिसके चलते अलीगंज क्षेत्र में विद्युत चेकिंग करने गई टीम के साथ उपभोक्ता द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।
जिस पर 33/11 केवी उपकेंद्र अलीगंज पर अवर अभियंता के पद पर तैनात इंतजार खान पुत्र इस्तर खान ने थाना अलीगंज में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराते हुए बताया कि मैं अपनी विच्छेदन टीम जुबेर खान संविदा कर्मी, अनुज चौहान संविदा कर्मी, सत्येंद्र संविदा कर्मी, रविकुल दुबे संविदाकर्मी के साथ मेवतियान मोहल्ला में विद्युत चेकिंग करने गया था तभी उपभोक्ता बबलू पुत्र बाबू खान के परिसर पर पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ने पोल से आ रही केवल जो की छत से होकर मीटर में जा रही थी उसे चेक करने से मना करते हुए अभद्रता की व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कहा की कि ऐसे ही चोरी करेंगे।
उपभोक्ता ने भी थाना पुलिस कों दी तहरीर
वही मोहल्ला मेवातियान निवासी अली अहमद पुत्र बाबू खा ने भी थाना अलीगंज को तहरीर भी कर बताया कि घर पर दो बैध बिजली कनेक्शन है प्रार्थी ने करीब चार माह पूर्व रविकुल दुबे सम्विदा कर्मचारी को टंकी फिटिंग का सामान उधार दिया था जिसका प्रार्थी ने तकादा किया हुआ था इसी को लेकर सोमवार को समय करीब 10 बजे प्रार्थी दुकान पर गया हुआ था तभी प्रार्थी के घर पर प्रार्थी की पत्नी अयशा बेगम अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ घर पर अकेली थी तथा नहा रही थी तभी बिजली बिभाग के कर्मचारी रविकुल दुबे व अमित व सतेंद्र व जुबैर बिना किसी महिला पुलिस के अचानक बिजली चैंकिंग के नाम जबरिया प्रार्थी के घर में घुसे तो प्रार्थी के बच्चे अपनी मम्मी के नहाने की बात कही लेकिन फिर भी ये लोग नही रुके और घर में घुस जाते है तब प्रार्थी की पत्नी ने अकेले बिना महिला पुलिस के घर में घुसने का विरोध किया तो इनलोगो ने प्रार्थी की पत्नी आयशा बेगम के साथ अभद्रता और बदसलूकी करते है और बिजली चोरी मे फंसाने की धमकी दी।
उपभोक्ता अली अहमद ने बताया कि बिजली चेकिंग के नाम पर घर में घुस रहे थे जिसकी मना कर करने पर जबरदस्ती करने लगे घर पर महिला थी जिसके साथ बदतमीजी और बदसलूकी कर बिजली चोरी में फंसने की धमकी दी।
अवर अभियंता इंतजार अली खान ने बताया कि विद्युत टीम के साथ चेकिंग करने गए थे तभी उपभोक्ता द्वारा टीम व मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया। थाना पुलिस को उपभोक्ता के खिलाफप्राथमिक की दी गई है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश