तेज आंधी बारिश ने बरपाया कहर, टूटे विधुत पोल व पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित, करीब 20 घंटे विद्युत सप्लाई रही बाधित

अलीगंज काबे सहित ग्रामीण आँचलों में बुधवार को दिन में भीषण गर्मी के उपरांत देर शाम को अचानक से मौसम बदला और तेज आंधी शुरू हो गई। इससे अलीगंज कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर पेड़ व कई गांवों में बिजली के पोल टूट गये। कई स्थानों पर लगे हुए होर्डिंग भी तेज आंधी में गिर गये। पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से जाम के हालात बन गये। तेज आंधी से अधिकतर क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई।

लोगो को आसमान में बादल छाये रहने से गर्मी से राहत मिलीआंधी के साथ आई तेज बारिश ने भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली लेकिन जनजीवन अस्त व्यस्त कर रख दिया। अलीगंज क्षेत्र में तेज आंधी बारिश के चलते पोल टूट जाने के कारण करीब 20 घंटे तक विद्युत व्यवस्था बाधित रही। करीब 30 विद्युत पोल टूटने से हतसारी, नगला विरियन, नगला किस, जुनैपुर, अमरोली रतनपुर, टपुआ, किनोडी खेराबाद, सहित कई गांवों की विद्युत सप्लाई बाधित रही जिससे आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

घरों, कार्यालय व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इन्वर्टर की बैट्री भी जवाब दे गई। कई घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। कई विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि नगर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। आंधी तूफान के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर एटा-अलीगंज रोड, नवाबगंज रोड के पास पेड़ टूटने से यातायात व्यवस्था बाधित रहा जहां स्थानीय लोगों ने पेड़ को हटाकर रास्ता साफ किया तब जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू हुई। कार्य के दौरान जेई विवेक कुमार, लाइनमैन हरनाथ यादव, लाइनमैन अर्जुन सिंह मौजूद रहे।


एसडीओ अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है जल्द ही क्षतिग्रस्त विद्युत फूलों को सही कर कर विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से जारी की जाएगी जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *