मोदी ने बीकानेर से किया कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण

सुनील बाजपेई
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
अमृत भारत योजना के तहत नवनिर्मित गोविंदपुरी स्टेशन का बीकानेर राजस्थान से वर्चुअली लोकार्पण किया। उनके लोकार्पण करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने औपचारिकता पूरी की।
इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले, रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडेय, मंत्री प्रतिभा शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर छाया रहा। स्टेशन के एंट्री गेट पर ऑपरेशन सिंदूर की होर्डिंग लगाई गई थीं। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी देशभक्ति की झलक भी दिखाई पड़ी।


ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सेना के पराक्रम की वजह सेइस समारोह की थीम शौर्य और राष्ट्र भक्ति की धुन पर रही।
अवगत कराते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी-2024 को गोविंदपुरी, अनवरगंज और पनकी धाम स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत शिलान्यास किया था। अब काम पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने ही लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र मैथानी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक पूनम संखवार, एमएलसी अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित, दक्षिण शिवराम सिंह, पूर्व विधायक अजय कपूर, रघुनंदन भदौरिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *