शनिवार के दिन परसुडीह – जुगसलाई क्षेत्रों में पंखे नहीं घूमेंगे; 2 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने वाली है।

विद्युत विभाग : करनडीह व जुगसलाई सब डिवीजन के एसडीओ देवाशीष पात्रा नहीं मीडिया को बताया कि शनिवार दिनांक 24 मई 2025 को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, करनडीह एवं विद्युत आपूर्ति अवर -प्रमण्डल, जुगसलाई के अन्तर्गत 33 KV करनडीह एवं 33 KV जुगसलाई फीडर में 33/11 KV विद्युत् शक्ति उपकेंद्र, करनडीह में दोनों लाइन का लिंक बनाने हेतु AB स्विच एवं नया जम्पर लगाने का कार्य एवं विद्युत् शक्ति उपकेंद्र की निवारक रखरखाव का कार्य किया जाना है। उपरोक्त मेंटेनेंस कार्य को लेकर उक्त फीडरों से संबंधित सभी विद्युत् शक्ति उपकेंद्र एवं सभी 11 KV फीडरों से विद्युत आपूर्ति प्रातः 08:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक (दो घंटे) बाधित रहेगी। उक्त कार्य को लेकर प्रभावित क्षेत्र की सूची देखें : परसुडीह, बागबेड़ा, घाघीडीह, कीताडीह, मकदमपुर, गोलपहाड़ी, खासमहल, जुगसलाई, स्टेशन रोड, गुदरी मार्किट, चौक बजार, सम्पूर्ण जुगसलाई आदि क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *