
संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के अमरहा गांव में मंगलवार को खेत की जोताई के दौरान रोटावेटर में फंसने से एक युवक की मौत हो गई ।
धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के कंवर कंवरी गांव निवासी शुभम यादव पुत्र बबलू यादव (16) ट्रैक्टर पर बैठा था पीछे से उतरते समय उसका पैर फिसल गया जिसके कारण रोटावेटर में फंस गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक शुभम यादव अपने नाना राम जागीर यादव के घर ग्राम अमरहा में रहता था।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बौरब्यास सत्येन्द्र सिंह, कांस्टेबल सोनू यादव घटना स्थल पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद शुभम् के शव को रोटावेटर से निकाला। थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा सरोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।