अलीगंज कस्बे में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं कराकर दिया संदेश

अपने जीवन में योग अपनाये और निरोग रहे, लोगों को किया प्रेरित

अलीगंज।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अलीगंज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग क्रियाएं करकर योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर करो योग रहो निरोग का संदेश दिया गया। अधिकारियों नें सामाजिक संगठनों व युवाओं से नियमित योग करने का आग्रह किया। पूरे कस्बे में योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और योगा करने के लिए प्रोत्साहित करना है इसी के चलते अलीगंज नई तहसील मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी अलीगंज डॉक्टर विपिन कुमार मोरल की अध्यक्षता में योग क्रियाएं कराई गई। इस दौरान योगाचार्य अमरीश सिंह राठौर एडवोकेट ने योग सत्र में प्राणायाम, ताड़ासन, भुजंगासन और वज्रासन जैसी क्रियाएं कराई गईं।

इसी क्रम में ब्लॉक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस दौरान कई प्रकार के योगासन बताए गए और योग क्रियाएं कराकर स्वस्थ रहने के टिप्स बताएं इस अवसर पर ब्लॉक प्रतिनिधि डॉक्टर अशोक रतन शाक्य और अनुपम दुबे सहित काफी संख्या में योग करने वाले मौजूद रहे। वही अलीगंज कोतवाली परिसर में क्षेत्र अधिकारी नितिश गर्ग और कोतवाली प्रभारी निर्दोष कुमार सेंगर की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जहाँ आरक्षियों व अधिकारियों ने योग क्रियाएं की।

इसी क्रम में डीएवी मैदान में योगाचार्य सूर्यकांत गुप्ता नें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग क्रियाएं कराकर उनके महत्व पर प्रकाश डाला और जीवन में योग क्रियाएं कितनी महत्वपूर्ण है इस बारे में बताया। वहीं कोतवाली जसरथपुर परिसर में कोतवाली प्रभारी कैलाश मीणा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वहीं थाना नयागांव परिसर में कोतवाली प्रभारी रितेश ठाकुर के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया तथा कांस्टेबल, महिला कांस्टेबलों को योग क्रिया कराई गई।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!