डीएम की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत सम्बधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में आगामी 11 फरवरी 2023 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन के दृष्टिगत विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों एवं वादों का निस्तारण कराने से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को उनके विभागीय योजनाओं/शिकायतों से सम्बंधित लम्बित मामलों को आगामी 11 फरवरी 2023 को लोक अदालत में निस्तारण कराने के निर्देश दिया तथा सम्बंधित विभागीय कार्यो/योजनाओं के अनुसार उन्हें लोक अदालत में मामलों के निस्तारण का लक्ष्य भी दिया।

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को 11 फरवरी 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मुकदमें आपसी सुहल समझौते के आधार पर निस्तारित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस, विकास , राजस्व, स्टाम्प, श्रम, विद्युत, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज, आपूर्ति, परिवहन, वाणिज्यकर, मनोरंजन, बाट माप, नगर निकाय, चकबन्दी विभाग, के अधिकारियों सहित अन्य सम्बंधितों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से सम्बंधित समस्त लम्बित वादों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निर्देश दिया है कि अपने विभाग के अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करें तथा दोने पक्ष को बुलाकर आपसी सहमति से मुकदमें/वादो का निस्तारण करायें।
उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में भरण-पोषण, वैवाहिक मामले, वन अधिनियम, किरायेदारी, पुलिस अधिनियम, दुकान एवं वाणिज्य गृहकर, जलकर,राशन कार्ड, बी0पी0एल0 कार्ड, जाति, आय, प्रमाण पत्र दाखिल खारिज मेड़बन्दी सम्बधी मामलें आपसी सुलह समझौते से निस्तारित किये जा सकते है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षण मनमोहन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 संजय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, पर्यटन अधिकारी, ई0डी0एम0 राकेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *