
जिला क्राइम ब्यूरो आकाश मिश्र
साहित्य नगरी उन्नाव की कवयित्री नैन्सी गुप्ता ने विगत वर्ष हिंदी साहित्य मंच की स्थापना की थी जो आज बुलंदियों को छू रहा है। हर्ष की बात है कि इस माह हिंदी साहित्य के द्वारा लगातार एक दो ई पत्रिकायें हैप्पी फादर्स डे, डॉक्टर्स डे ई-पत्रिका,साहित्यांजलि ई पत्रिका और सबसे महत्वपूर्ण एतिहासिक पुस्तक मिशन सिंदूर पुस्तक प्रकाशित करायी गई जिसमें समूचे पूरे भारत देश ने सह लेखक की भूमिका अदा कर गर्व महसूस किया ।
जिनमें कवयित्री नैन्सी गुप्ता ,अवधेश कुमार श्रीवास्तव ,अल्का शर्मा ,डॉ ओ पी गंगे ,डॉ आभा माथुर ,डॉ मृदुला वर्मा निशा बुधे झा “निशामन”,हरमिंदर कौर, मधुलिका स्वरूप, मोनिका वर्मा, मधुकर राव लारोकर, मोहनलाल कौशिक, भेरूसिंह चौहान तरंग, गीता पांडेय अपराजिता, भगवती शिव प्रसाद बिहानी, नवीन शर्मा, डॉ ममता सूद, डॉ शशिकला अवस्थी, डॉ शशि जायसवाल,मंजु पंत, मंजू खरे, रेणु खुग्गर, जगदीश कौर, डॉ राम निवास तिवारी,रजत दीक्षित आदि साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। हिंदी साहित्य क्षेत्र में नवोदित कलाकार नैन्सी गुप्ता पुत्री शिवप्रकाश गुप्ता निरंतर प्रगति कर रही हैं और पूरे भारत में उन्नाव जिले का नाम रोशन कर रही हैं। लेखक कहते हैं वह हरबार नया विषय देकर हम सभी साहित्यकारों की कलम का उद्धार कर रही हैं।