संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ, दिलाई शपथ

अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ सीएससी अधीक्षक डॉक्टर शिव कुमार राजपूत द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई गई और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक सतपाल सिंह राठौड़ ने फीता काटकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर विधायक सतपाल सिंह राठौड़ ने कहा आज एक जुलाई से समस्त जनपदों में सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण, 11 से 31 जुलाई तक दस्तक, 1 जुलाई से 31 अगस्त तक स्टाॅप डायरिया अभियान चलेगा। सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश पूर्णतया स्वस्थ प्रदेश के रूप में आगे बढ़े। हम सब को मिल कर देश को आगे बढ़ाना और विकसित करना है।

विधायक और अधीक्षक ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई “हम अपने गांव, ब्लॉक, जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे। अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे। अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे गांव अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के साथ सीएचसी अधीक्षक शिवकुमार राजपूत के अलावा दिव्यांशी भदोरिया, डॉ. जितेंद्र सिंह, विमल, आर्यन कुमार, उमा राजपूत, रवीना सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *