धूमधाम से मना मजदूर नेता आरके सिंह का जन्मदिन ,

मदर टेरेसा चाइल्ड केयर सेंटर, गोविंदपुर, फ़ुड प्लाजा में केक कटा।


जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह का जन्म दिन विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मंगलवार को सुबह से ही शुभ चिंतकों का आगमन श्री सिंह के आवास पर शुरू हो गया था। प्रबंधन के वरीय पदाधिकारियों , यूनियन के पदाधिकारियों, सदस्यों, कर्मचारियों, शहर के प्रबुद्ध लोगों समेत शुभचिंतकों द्वारा आरके सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गई ‌ ।

उधर उनके आवास पर जन्मदिन के अवसर पर फूलों का गुलदस्ता, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह आदि भेंटकर शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में एडमिनिस्ट्रेशन हेड वीएन सिंह, एचआर हेड प्रणव कुमार, डीजीएम केशवमणी , विकास कुमार, सुजीत झा , डॉ संजय कुमार, डॉ संजय लाल श्रीवास्तव, अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद समेत अनेक लोग शामिल थे।

मदर टेरेसा चाइल्ड केयर सेंटर में केक काटा ।
सुबह में श्री आरके सिंह समर्थकों एवं शुभचिंतकों संग बाराद्वारी स्थित मदर टेरेसा चाइल्ड केयर सेंटर जाकर नन्हे बच्चों संग केक काटकर जन्मदिन मनाएं। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहें बच्चों को खाने पीने की वस्तुएं , फल आदि भेंट किये।


उधर गोविंदपुर स्थिति एक रेस्तरां में शुभचिंतकों द्वारा दोपहर में आरके सिंह का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें यूनियन के सदस्यों, पदाधिकारियों, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों समेत शुभचिंतकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर महामंत्री आरके सिंह को बधाई दी । यहां केक काटा गया।

आरके सिंह फैंस क्लब के द्वारा समारोह पूर्वक मना महामंत्री का जन्म दिन ।
देर शाम आरके सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष रवि सिंह एवं महामंत्री अजय सिंह बब्बू के नेतृत्व में टेल्को कॉलोनी स्थित फ़ुड प्लाजा में महामंत्री आरके सिंह का जन्मदिन समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। आरके सिंह के हाथों यहां केक काटा गया। सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। शहर के गणमान्य लोग कार्यक्रम में शिरकत किये तथा आरके सिंह को शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक अरविंद सिंह कार्यक्रम में शामिल होकर श्री सिंह को जन्म दिन की बधाई दिये।
निम्न थे शामिल।


टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग शामिल थे। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अरविंद सिंह , टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, समय कंस्ट्रक्शन एवं घोड़ाबांधा साईं मंदिर के प्रमुख अनुप रंजन , शंभू सिंह, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, संजीव श्रीवास्तव, शिव शंकर सिंह, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *