ड्रोन की निगरानी में निकले आलम के जुलूस, प्रशासन रहा चोकन्ना

इमाम हुसैन की शहादत में निकले आलम के जुलुस

रास्ते-रास्ते में सबील और शरबत की रही व्यवस्था

अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला काजी से इमाम हुसैन की शहादत में निकले आलम के जुलुस निकाले गए। जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मोहल्ला काजी पहुंचा। ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई और प्रशासन व्यवस्था रही।

विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला काजी से आलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने सुन्नी परंपराओं के अनुसार घरों में आलम तैयार किया।

जुलूस मोहल्ला काजी से प्रारंभ होकर मोहल्ला राधा कृष्ण, गंगा दरवाजा, मैन मार्केट, मातादीन चौराहा, मेवाती मोहल्ला, टपकन टोला, कुंचादायमा खां से वापस होकर मोहल्ला काजी संपन्न हुआ। जुलूस में हर उम्र के लोग शामिल हुए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने या हसन, या हुसैन के नारे लगाए। मातम करते हुए इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। मातमी धुन और ढोल की आवाज से माहौल भावुक हो गया।

महिलाओं ने भी जुलूस में हिस्सा लिया। उन्होंने घरों से दुआ मांगते हुए आलम को रवाना किया। स्थानीय नागरिकों ने रास्ते-रास्ते में सबील और शरबत की व्यवस्था की। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। पुलिस बल की भारी तैनाती के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए। श्रद्धालुओं ने कर्बला के शहीदों की याद में दुआ की और मानवता, त्याग और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता, क्षेत्राधिकार अलीगंज नीतिश गर्ग, एसडीओ जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, बसपा नेता जुनैद मियां, जनाब अफसर अली खां, मोहम्मद आजम, हामिद हसन, मोहसिन खान, कासिम सिद्दीकी, सानू खान, लतीफ, कल्लू सहित समस्त समाज के लोग मौजूद रहे।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *