नर्सिंग न केवल पेशा, बल्कि सेवा, समर्पण व करुणा का प्रतीक है: एएसपी करियारे

सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। विश्वास सोशल वैलफेयर सोसायटी (उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) में नर्सिंग के बच्चों का प्रमाण पत्र वितरण समारोह स्थानीय जेपी वर्मा कॉलेज के सभागार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी ट्रेफिक रामगोपाल करियारे थे। अध्यक्षता जेपी वर्मा कॉलेज के प्रिंसिपल एसएल निराला ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। एएसपी करियारे ने कहा, “नर्सिंग न केवल एक पेशा है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक है। हर आपातकाल परिस्थितियों में वो घर परिवार भूलकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के प्रयास करती हैं। आने वाले समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।” करियारे ने नर्सिंग छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आप सभी ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ अपना प्रशिक्षण पूरा किया है। अब आप समाज की सेवा के लिए तैयार हैं।” उन्होंने सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज के प्रिंसिपल एसएल निराला ने भी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट और मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 3 बैच के बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम सियान चेतना अभियान पर आधारित था। संस्था की छात्राओं के द्वारा एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जो लोगों के द्वारा अपने घर के वृद्धजन को वृद्धाश्रम में रखने या घर से बाहर निकाल देने के विषय में था।

एक छत्तीसगढ़ी नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में ट्रेफिक मास्टर ट्रेनर एसआई उमाशंकर पांडे, सिम्स की रिटायर्ड स्टाफ नर्स अंजली हक भी शामिल थी। सभी ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोरा, उपाध्यक्ष मानस्यु अरोरा, सचिव संध्या चंद्रसेन,मनीषा सैमुएल,मानसी सिंग, ओमकार बघेल,प्रकाश सोनछत्र,अभिषेक जोशी,दीप जोशी एवं संस्था के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
छात्रों के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण था। कुछ छात्रों की आँखों में खुशी के आँसू भी देखे गए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिससे वातावरण उत्साहपूर्ण हो गया।