यूनियन का सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित


जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में सम्मान सह विदाई समारोह यूनियन के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान जून माह में सेवानिवृत्त हुए कुल छह कर्मचारियों को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह के हाथों बारी – बारी से अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सब अकेले नहीं हैं। पूरा यूनियन परिवार आपके साथ है। आप हमारे सीनियर सदस्य हैं। कंपनी में दिये इतने लंबे योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है। याद रखिए सेवानिवृत्ति के बाद भी यूनियन का दरवाजा आपके लिए हमेशा खुला है। आप यूनियन कार्यालय आईए , हम सबों से मिलिए। अपने कमेटी मेंबर को फोनकर बुलाइए।

आपको किसी तरह की जरूरत हो तो आप बेझिझक हम सबों से संपर्क कर सकते हैं। मेडिकल के क्षेत्र में भी हमारे प्रतिनिधि आप सबों के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि आप सब सबसे ज्यादा समय कंपनी को दिये हैं। अब आप अपने बाल – बच्चे व परिवार को ज्यादा समय देंगे। मैं आप सबको के स्वस्थ रहने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने सबों से अनुरोध किया कि आप सब यूनियन कार्यालय जरूर आईए।


कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन एच एस सैनी ने किया।


निम्न कर्मचारियों का हुआ सम्मान सह विदाई।


व्हीकल प्रिपरेशन एवं डिस्पेच से राजकिशोर गुप्ता ।
एक्सेल डिवीजन से रविन कुमार दास एवं फणिभूषण महतो।
व्हीकल फैक्ट्री से एसके संवार अली।
फ़्रेम फैक्ट्री से संजय कुमार शर्मा एवं बिरेंद्र प्रसाद।


यूनियन आफिस में जन्मदिन पर कटा केक


सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट के कमेटी मेंबर संजीव रंजन एवं ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट के उपेंद्र कुमार का जन्मदिन संयुक्त रूप से यूनियन कार्यालय में मनाया गया। इस दौरान केक काटा गया। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह संयुक्त रूप से संजीव रंजन एवं उपेंद्र कुमार को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दिये। इस दौरान तमाम कमेटी मेंबर ऑफिस बेयरर , आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे। सबों ने संजीव रंजन एवं उपेंद्र कुमार को जन्म दिन की बधाई दी।
धन्यवाद।
नवीन सुलंकी
प्रेस प्रवक्ता
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन।
जमशेदपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *