मठ-मंदिरों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ जन संख्या नियंत्रण कानून भी जरूरी – छाया गौतम

रिपोर्ट :- रजत शर्मा

मथुरा। देश में बढ़ती जन संख्या को लेकर मथुरा जिला अधिकारी को अखिल भारत हिंदू महासभा व श्री बांके बिहारी गौ सेवा संस्थान द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष व श्री बांके बिहारी गौ सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा) छाया गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि “देश की धरती बोझ नहीं सह सकती अनगिनत कदमों का।

हर बच्चा एक ज़िम्मेदारी है, न कि बस एक संख्या बढ़ाने का ज़रिया। आज जब भारत के संसाधन कराह रहे हैं, जब बेरोजगारी, भूख और अपराध चरम पर हैं — तब भी अगर जनसंख्या नियंत्रण पर चुप्पी है, तो ये सीधी राष्ट्रविरोधी मानसिकता है। हम हिन्दू समाज से नहीं, पूरे राष्ट्र से कह रहे हैं

— अब समय ‘प्रार्थना’ का नहीं, ‘क़ानून’ का है। दो बच्चों का कानून सिर्फ माँग नहीं, ये अब आंदोलन बनना चाहिए। जो “दो के बाद” भी बढ़ाते हैं क़तार, वो देश के सिस्टम पर हमला करते हैं। सरकार को अब वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर कठोर कदम उठाना होगा। यदि चीन जैसे देश ने कठोर नीति से खुद को नियंत्रित किया, तो भारत क्यों नहीं? हम चेतावनी देते हैं — अगर जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना, तो सड़कों पर उबाल होगा। राष्ट्रहित में कठोरता अब अनिवार्य है — वरना भीड़ से भरा भारत, भविष्य में खोखला भारत होगा।”

गौ सेवा संस्थान के संस्थापक नीरज पंडित ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द जन संख्या नियंत्रण कानून लाने की विशेष आवश्यकता है जिससे विशेष समुदाय के लोगों की जन संख्या पर अंकुश लग सके।

श्री बांके बिहारी गौ सेवा संस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रजत शर्मा ने बताया कि सरकार से हम मांग करते हैं कि राष्ट्रहित में जन संख्या नियंत्रण कानून लाने की विशेष आवश्यकता है जिससे भविष्य में रोजगार व प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव न बने।

इस मौके पर राजेश पाठक, पवन बाबा, बॉबी शर्मा, पंकज ठाकुर, नीरज पंडित, सौरव शर्मा, सक्सेना, राम प्रकाश शर्मा, संगीता सारस्वत, सरोज गोला आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *