
संतकबीरनगर।
मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में विश्व युवा कौशल दिवस के सुअवसर पर आज डी0पी0आर0सी0 हाल, विकास भवन परिसर खलीलाबाद, संत कबीर नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, विधायक खलीलाबाद के प्रतिनिधि, उपायुक्त उद्योग द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम का आयोजन धीरेन्द्र विक्रम के द्वारा किया गया एवं विश्व युवा कौशल दिवस के महत्त्व के बारे में युवाओं को जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में 15 युवाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र (स्किल यूथ आइकॉन), 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र, 3 उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र एवं 2 उद्यमियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक खलीलाबाद के प्रतिनिधि उमेश तिवारी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला सामान्य कौशल विकास मिशन बृजेश कुमार, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई उदय नारायण, एम0आई0एस0 प्रबंधक धीरेंद्र विक्रम सिंह, एम0आई0एस0 प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्र एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो0 अख्तर सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।